लखनऊ: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई जेड कैटेगरी सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi Attack News) पर हुए हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi News) को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया था. मगर अब ओवैसी ने इस सुरक्षा को ठुकरा दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओवैसी की कार पर गोलियां चलाए जाने की घटना हुई थी.
मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त छिजारसी टोल गेट पर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi Z Category Security) ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता. मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे अस्वीकार करता हूं. मुझे ‘ए’ श्रेणी का नागरिक बना दो. मैं चुप नहीं रहूंगा. कृपया न्याय करें … उन पर (हमलावरों को) यूएपीए लगाए… सरकार से अपील है कि नफरत, कट्टरता को खत्म करने का काम करें.
सरकार के फैसले के मुताबिक, जेड कैटेगरी में ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहते. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हापुड़ में उनकी कार पर कथित रूप से गोली चलाए जाने की घटना के एक दिन बाद आया है. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली लौट रहे थे. एक सप्ताह बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं. ओवैसी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ओवैसी पर खतरे के स्तर का नए सिरे से आकलन किया गया. ‘जेड’’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ के दूसरे सबसे बड़े कमांडो ओवैसी की 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. करीब 16-20 सशस्त्र कमांडो पालियों में तैनात किए जाएंगे। सड़क मार्ग से यात्रा के उन्हें एक ‘एस्कॉर्ट’ और एक ‘पायलट’ वाहन भी प्रदान किया जाएगा.
हिजाब विवाद में भगवा शॉल की एंट्री, बजरंग दल ने कहा-सभी हिंदू छात्रों को भगवा शॉल पहनायेंगे
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उन दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों के पास से मुंगेर टाइप पिस्टल भी बरामद हुए हैं. बता दें कि ओवैसी के ऊपर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह मेरठ में एक कार्यक्रम को खत्म करके दिल्ली की ओर लौट रहे थे, तभी हापुड़ में छिजारसी टोल गेट पर आरोपियों ने उनके काफिले पर फायरिंग कर दी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं.