उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के इब्राहिमपुर में सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को दुर्गा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का एक मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हिंसा के दौरान एसएचओ के चुन-चुनकर मारने वाले बयान का वीडियो वायरल हुआ तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ा एतराज जताया है।

हैदराबाद के एक कार्यक्रम में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 10 अक्टूबर के दिन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का एक वीडियो मैंने देखा, जिसमें एक पुलिस का ऑफिसर है, उनको देखकर लगता है कि वो एक ऐसे स्कूल में पढ़े हैं, जहां उनको मुसलमानों से नफरत और किताबों की जगह उनको गालियां सिखायी गई हैं। ओवैसी ने कहा कि वो पुलिस ऑफिसर कहते हैं कि चुन-चुनकर मारूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा और उनके घर बुलडोजर से गिरेंगे। जो भी फैसला होगा, वो आपके हित में होगा।
ओवैसी ने कहा कि मैं इन पुलिस ऑफिसर साहब से पूछना चाहते हैं कि आखिर मामला क्या है। ओवैसी ने कहा कि 10 अक्टूबर की रात को जुलूस जा रहा था। मस्जिद के सामने बाजा बजाया गया। मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया। उसके बाद हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना में 50 मुसलमानों पर मुकदमा दर्ज किया गया। AIMIM चीफ ने कहा कि इस पर भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोलेंगे।
बता दें, सुल्तानपुर में हिंसा के बाद बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मंच पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस यात्रा में जिस किसी भी व्यक्ति ने दुस्साहस किया है, मैं आप से वादा करता हूं, उनको मिट्टी में मिला दूंगा, माँ भगवती की मूर्ति विसर्जित हो, हम लोग पहले इस कार्यक्रम को संपन्न करें, फिर मैं उनको चुन चुन कर मारूंगा। उनके घर बुलडोजर से गिरेंगे। ऐसी कार्रवाई होगी कि वे भूल नहीं पाएंगे। किसी भी हालत में अराजकता बर्दाश्त नहीं है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के Most wanted आतंकी जो पाकिस्तान की सरपरस्ती में करते रहे गुनाह
वहीं एसपी ने प्रदर्शन कर रहे लोगो से कहा था कि आप सभी लोगो से मैं वादा करता हूं कि आज की इस घटना में जो भी लोग दोषी हैं, पुलिस निष्पक्षतापूर्ण उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस फोर्स लगी रहेगी और प्रतिमा विसर्जन सकुशल संपन्न कराएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine