मोदी के गढ़ में पहुंचते ही आप सांसद पर चला कानूनी चाबुक, पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लेना आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह को खासा महंगा पड़ा है। दरअसल, तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए हवाई यात्रा से वाराणसी पहुंचे संजय सिंह को पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है की आप सांसद संजय सिंह तिरंगा यात्रा की परमिशन न मिलने के बावजूद उसमें शामिल होने जा रहे थे। इसी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है।

आप सांसद ने कहा- हमसे क्यों नफरत है

उधर, हिरासत में लिए जाने के दौरान आप सांसद संजय सिंह कहते नजर आए कि मैंने नियम नहीं तोड़े। उन्होंने कहा कि मैं पॉर्लियामेंट का मेंबर हूं। एसपी साहब ऐसा बर्ताव ठीक नहीं। उन्होंने कहा की पुलिस मुझे किसलिए रोक रही है?

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहले से यहां राजनीतिक पार्टियां खूब रैली कर रही हैं, उन्हें नहीं रोका गया? हमसे क्यों नफरत है, आपने किस आधार पर रोका? क्या तिरंगा यात्रा निकालना देश में अवैध है, आप मुझे प्रशासन के आदेश की प्रति दिखाइए कि क्या लिखा है, क्या आदेश आपको दिया गया है?  उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही किसी को उठाकर नहीं ले जा सकते। हमने गुनाह नहीं किया, आप सांसद को कैसे रोक सकते हैं?

यह भी पढ़ें: बीजेपी के बाद अब राजभर ने ओवैसी को भी दिखाया ठेंगा, अखिलेश यादव से मिलाया हाथ

उधर, एसपी समेत कई पुलिस अफसरों ने कार में बैठे सांसद से बाहर निकलने को कहा। पुलिस ने उन्हें कहा कि आप बिना अनुमति लिए सियासी यात्रा कर रहे हैं। आपको पहले सूचित करना चाहिए था, ऐसे आने के लिए अनुमति लेनी होती है।