अरविंद केजरीवाल बोले- मैं लेता हूं पराली जलाने की जिम्मेदारी, बीजेपी का पलटवार- नीयत में ही प्रदूषण है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण और पराली सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे उत्तर भारत की है। हमें आरोप-प्रत्यारोप की जगह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पंजाब में पराली की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इसपर बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल की नियत में ही प्रदूषण है। पात्रा ने कहा कि हम दिल्ली के श्रम मंत्रालय द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कुकृत्य को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल सरकार के दौरान फर्जीवाड़ा कर 2018 से 2021 के बीच में करीब 10 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसमें करीब 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इनके नाम पर पैसा उठाया जा रहा है। यहां 65000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के पास सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर था और ऐसे फ्रॉड हुआ है।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान पर हमले के बाद आया बीजेपी का बयान, ‘भारत में मुसलमान ज्यादा…’

संबित पात्रा ने आगे कहा, “करीब चार हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का पता एक ही था। केवल इसी प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि 2 लाख से अधिक फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। इसलिए इस भ्रष्टाचार के कुकृत्य को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”