देश में फैले कोविड संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अभी तक विपक्ष के हमलों का सामना ही करना ही पड़ रहा था। अब उनके अपने प्रशंसक भी उनपर उंगलियां उठाते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार और बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर की, जिनकी पहचान मोदी सरकार के एक मजबूत रक्षक के रूप में की जाती है। हालांकि, कोरोना महामारी को लेकर अब उन्होंने भी मोदी सरकार की आलोचना की है।
अनुपम खेर ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, अनुपम खेर कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कोरोना संकट के मामले में मोदी सरकार को नाकाम करार दिया है। उनका कहना है कि देश में फैले कोरोना संकट के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने मोदी सरकार को राय दी है कि इस वक्त इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचना है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक टीवी चैनल को दिए गये इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर से कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के सम्बन्ध में और नदियों में तैरती मिली लाशों को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना वैलिड है और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस अवसर पर ऐसा काम करे जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है। मुझे लगता है कि केवल एक संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी स्थिति से प्रभावित नहीं होगा। नदियों में बहते हुए शव, लेकिन दूसरे राजनीतिक दल द्वारा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का फैसला ममता बनर्जी को नहीं आया रास, लगाया उल्लंघन करने का आरोप
अनुपम खेर ने कहा कि हमें नागरिक के रूप में गुस्सा करना चाहिए और जो कुछ हुआ है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है।