बिहार के औरंगाबाद जिले में हिंदुओं की आस्था को गहरा आघात पहुंचाने वाली घटना घटित हुई है। दरअसल, यहां, उमगा पहाड़ की चोटी पर स्थित भगवान गौरीशंकर की मूर्ति एवं शिवलिंग को असमाजिक तत्वों ने तोड़ डाला है। इस घटना के बाद से हिंदुओं में काफी रोष नजर आ रहा है। मामले को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गौरीशंकर की मूर्ति एवं शिवलिंग तोड़े जाने को लेकर एसपी ने दी जानकारी
इस घटना की जानकारी देते हुए औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। औरंगाबाद के एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश देकर भेजा गया हैं। लोग धैर्य और संयम रखें,ऐसी करतूत करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उमगा पहाड़ पर 52 मंदिरें हैं। जिनमें से एक पहाड़ के शिखर पर अवस्थित गौरीशंकर की पत्थर की मूर्ति एवं शिवलिंग को शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरा आघात पहुंचा है। शरारती तत्वों की इस हरकत से आहत लोगों ने औरंगाबाद के एसपी से ऐसे लोगों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने देश को समर्पित की नई ताकत, कई गुना बढ़ गई भारतीय नौसेना की ताकत
गौरतलब है कि पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण उमगा पर्वत श्रृंखला पर अवस्थित मंदिर व मूर्तियां ऐतिहासिक महत्व की हैं। लोक आस्था से जुड़े ऐसे दर्शनीय धार्मिक स्थलों की सुरक्षा आवश्यक है ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine