मुकदमे में नाम बढ़ाने के बदले 25 हजार की रिश्वत! एंटी करप्शन टीम ने UP पुलिस के दरोगा को रंगेहाथों पकड़ा

बाराबंकी। जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र में तैनात प्रमोटी उपनिरीक्षक सुरेश को एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एक दलाल भी पकड़ा गया, जो दारोगा और शिकायतकर्ता के बीच लेन-देन की डीलिंग कर रहा था। जानकारी के अनुसार, आरोपी दारोगा ने एक मुकदमे में नाम बढ़ाने के एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया दारोगा
पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने पहले सत्यापन किया और फिर जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। दारोगा सुरेश शपथ पत्र देने के बहाने हाईकोर्ट जाने का हवाला देकर थाने से बाहर निकले थे, तभी टीम ने उन्हें रिश्वत की रकम लेते समय दबोच लिया। इस दौरान खुर्शीद नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने आरोपी दारोगा और शिकायतकर्ता के बीच बिचौलिये की भूमिका निभाई।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
मामले को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दारोगा और अन्य युवक के खिलाफ थाना सफदरगंज में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। यह मामला एंटी करप्शन टीम की ओर से दर्ज कराया जाएगा और विधिक कार्रवाई जारी है। घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और विभागीय स्तर पर भी मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...