पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बीजेपी के कई नेता तृणमूल कांग्रेस में जाने का उतावले दिख रहे हैं। अभी बीते दिनों जहां मुकुल रॉय ने बीजेपी का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी की। वहीं अब सोमवार को अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा ने भी बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी नेता
सोमवार को तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुखेंदु शेखर रॉय, मुकुल रॉय एवं ब्रात्य बसु की उपस्थिति में गंगा प्रसाद ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर गंगा प्रसाद ने कहा कि जिला नेतृत्व को बीजेपी ने कभी भी महत्व नहीं दिया है। चुनाव के पहले हम लोगों ने ही काम किया। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के पहले ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते थे। लेकिन तब हमें गद्दार कहा जाता। इसलिए चुनाव के बाद हमने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है।
उल्लेखनीय है कि अलीपुरद्वार के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। रविवार को ही उन्होंने बिनोद मिंज, वीरेंद्र बोरा, बिप्लब सरकार और कई अन्य लोगों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए थे।
यह भी पढ़ें: उत्तर बंगाल पहुंचते ही आक्रामक हुए राज्यपाल, ममता सरकार पर चला सवालिया चाबुक
इसके पहले बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय ने भी बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी की थी। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें इसका तोहफा भी दिया गया था। उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने राज्य स्तरीय वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।