लखनऊ: डालीगंज स्थित श्रीमाधव मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कमेटी अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि विगत वर्षों के भाँति इस बार अन्नकूट महोत्सव पर 56 प्रकार की मौसमी सब्जी का भोग, पूड़ी, कढ़ी चावल, हलुआ, खीर का महाभोग लगाकर पुजारी लालता द्वारा मंत्रो उच्चारण संग आरती कर महाप्रसाद भक्तो में वितरित किया गया।
माधव मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव पर बटा महाप्रसाद
महामंत्री गोविन्द साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हरिनाम संकीर्तन के साथ, अन्नकूट महोत्सव पर महिलाओं माया आनंद, कंचन साहू, अनिता साहू, अनुपमा, कविता साहू ने बाल गोपाल पर भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाई दिवाली, पूजन के बाद किया दीप प्रज्जवलित
इस अवसर पर बिहारी लाल साहू, गोविन्द साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, श्याम जी साहू, दिनेश अग्रवाल, राकेश साहू, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग साहू उपस्थित रहे।