रायबरेली। प्रेमिका की शादी की खबर से नाराज एक प्रेमी ने उस पर तेजाब फेंक दिया। प्रेमी ने उस पर तेजाब उस वक्त फेंका जब वह अपने भाई के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। शरीर पर तेजाब पड़ते ही दोनों भाई बहन चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इधर दोनों भाई बहन की हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरे सुक्खा गांव की है। यहाँ के निवासी मनन दास (बदला हुआ नाम) की 17 वर्षीय पुत्री रानी (बदला हुआ नाम) घर के बाहर चारपाई पर अपने भाई के साथ सो रही थी तभी रात में बबलू लोधी ने उसकी मच्छरदानी के ऊपर से उस PR तेजाब फेंक दिया। जैसे ही उनके ऊपर तेजाब गिरा भाई बहन चीखने लगे। चीख-पुकार सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसिड अटैक की सूचना पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार माय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ के बाद बबलू लोधी का नाम सामने आया। पुलिस ने देर रात में उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
जलियांवाला बाग का बदला गया रंग रूप, अंदर बनाया गया आलीशान थिएटर
पुलिस व ग्रामीणों की माने तो बबलू लोधी व किरन की पहले बातचीत हुआ करती थी जिस पर बबलू लोधी किरन से शादी का सपना संजो लिया लेकिन जैसे ही किरन की शादी कहीं अन्य जगह तय हो गया। बबलू आग बबूला हो गया और किरण को धमकाने लगा। उसने ‘मेरी नहीं हो सकी तो किसी की नहीं होगी वाली’ तर्ज पर रात में तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine