जलियांवाला बाग का बदला गया रंग रूप, अंदर बनाया गया आलीशान थिएटर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग में निर्मित संग्रहालय का उद्घाटन किया था। शनिवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी द्वारा ये उद्घाटन किया गया था। दरअसल जलियांवाला बाग को पहले से ओर बेहतर बनाया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देखने के लिए आए। लंबे समय से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों की मरम्मत भी की गई है। आइए तस्वीरों में देखते हैं जलियांवाला बाग को।

इस बाग का केंद्रीय स्‍थल माने जाने वाले ‘‘ज्वाला स्मारक’’ की मरम्मत करवाई गई है। इसका पुनर्निर्माण किया गया है और वहां स्थित तालाब को एक ‘‘लिली तालाब’’ के रूप में फिर से विकसित किया गया है। आपको बता दें कि पंजाब की स्थानीय स्थापत्य शैली के अनुरूप धरोहर संबंधी विस्तृत पुनर्निर्माण कार्य किए गए हैं।

लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है। जलियांवाला बाग में हुई घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें मैपिंग और 3डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला शामिल हैं।

अफगानिस्तान के समर्थन में आगे आए ईरान के सुप्रीम लीडर, US पर दे डाला बड़ा बयान

पूरे बगीचे में ऑडियो नोड्स लगाए गए हैं। इसके अलावा मोक्ष स्‍थल, अमर ज्योत और ध्‍वज मस्तूल का भी अच्छे से विकास किया गया है और शहीदी कुएं की मरम्मत की गई है। इसके अलावा बाग के एंट्री प्वाइंट पर शहीदों की प्रतिमाएं बनाई गई हैं जो कि देश की गाथाएं सुनाती हैं और बताती हैं कि किस तरह से भारत को आजाद करवाने के लिए लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।