अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा हमला किया है, शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ बीजेपी को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया है।
बीजेपी के शीर्ष नेता अमित शाह महाराष्ट्र आए हुए हैं, गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर उद्धव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि – ‘हमने कभी उद्धव को सीएम बनाने का वादा नहीं किया, उद्धव ने भाजपा को धोखा दिया, जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए’
‘प्रतिभाओं को बाहर लाने का काम करेगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति’, अमित शाह बोले- देर आए दुरुस्त आए
शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे को सत्ता का लालच है, राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए, शाह ने कहा कि हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोंककर राजनीति करने वाले लोग हैं।
गौर हो कि केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने सोमवार को मुंबई में पार्टी के सांसदों और विधायक के साथ बैठक की, मीटिंग में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।