राहुल गांधी पर फूटा अमित शाह का गुस्सा, कांग्रेस को बताया राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थक

इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं और यहां आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं। हालांकि उनकी इन्ही टिप्पणियों को हथियार बनाकर भाजपा लगातार हमलावर बनी हुई है। इसी क्रम में भाजपा नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की देश को बांटने की साजिश करने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना आदत बन गई है।

एक्स पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि देश को बांटने की साजिश रचने वाली ताकतों के साथ खड़े होना और राष्ट्रविरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के राष्ट्रविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बयान देना हो, राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का बयान क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई मतभेदों के आधार पर दरार पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है। देश में आरक्षण खत्म करने की बात कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे को सामने ला दिया है। उनके मन में जो विचार थे, वे आखिरकार शब्दों के रूप में सामने आ ही गए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, चीन को लेकर उठाए सवाल

गृह मंत्री ने कहा मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, तब तक न तो कोई आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही कोई देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर सकता है।