अमेठी के जगदीशपुर में देर रात ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक सहित एक खालासी की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कड़ी मशक्कत बाद गाड़ी से बाहर निकाला। दो मृतक सुल्तानपुर जिले के हैं। एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या से मोरंग लाने बांदा जा रहा ट्रक रायबरेली हाइवे पर जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग में स्थित थौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गया। देर रात करीब 2 बजे हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। दोनों गाड़ियों के चालक और खालासी उसमें बुरी तरह से फंस गए। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
इसके बाद क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को तत्काल अलग किया गया। इसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई। एक की पहचान प्रदीप कुमार चौबे मनीपुर पटना थाना कूरेभार सुल्तानपुर का रहने वाला और दूसरे की पहचान मनोज कुमार मिश्र रहने वाला बगाही थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। एक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इस मामले पर SHO राकेश सिंह का कहना है कि तीसरे शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। अन्य दोनों मृतकों के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसा की वजह क्या रही, यह अभी पता नहीं चल सका है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine