बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत अभी भी रहस्य ही बनी हुई है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने अब अमेरिका (US) से मदद मांगी है। सीबीआई ने अमेरिका से सुशांत सिंह राजपूत के ईमेल और सोशल मीडिया खातों (Social Media) की डिलीट की हुई जानकारी हासिल करने में सहयोग मांगा है। सीबीआई इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। सीबीआई चाहती है कि सुशांत की आत्महत्या से जुड़े हर कनेक्शन का पता लगाया जा सके। सितंबर 2020 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एक्टर की मौत को आत्महत्या बताया था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने गूगल और फेसबुक से यह जानकारी मांगी। सीबीआई की ओर से यह जानकारी MLAT यानि म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी के तहत मांगी है। इसमें डिलीट हुई चैट्स और ईमेल शामिल हैं। दरअसल MLAT के जरिए दोनों देश आपस में एक दूसरे से जानकारी साझा कर सकते हैं। भारत में इस काम को गृहमंत्रालय के अधिकारी के द्वारा किया जाता है। वहीं अमेरिका में एटॉर्नी जनरल के ऑफिस से यह काम किया जाता है।
नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर नया हमला, पूछा- क्या ड्रग्स के धंधे में आपकी साली भी है शामिल?
गौरतलब है कि पिछले साल मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता और भाई शोविक के खिलाफ 25 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अगस्त 2020 में मामले की जांच शुरू की थी। सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी केस की जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच करने वाली मुंबई पुलिस ने भी किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					