शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों को अमर उजाला ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सम्मानित किया। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया।उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे 84 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम धामी ने सभी 84 छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। कार्यक्रम का आयोजन आईएसबीटी के पास सेफर्ट सरोवर प्रीमियर में हुआ। सीएम धामी ने कहा कि आप लोग कल अगल-अलग क्षेत्रों में जाकर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। अब पीछे मुड़कर नहीं देखना है। कल जब अखबार में आपका फोटो छपेगा तो सब देखेंगे, सब सराहना करेंगे। आपसे सबकी भावनाएं जुड़ गई हैं, आने वाले दिनों में देश की भावनाएं भी आपसे जुड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि जितने भी लोग जमीन से आसमान पर पहुंचे हैं सब विपरीत परिस्थितयों में आगे बढ़ें हैं। हम अपने बारे में तय कर लें कि मुझे यह काम करना ही है, संकल्प ले लें, पूर्ण मनोयोग से अगर हम उस पर लग जाएंगे तो दुनिया में कोई काम भी अधूरा नहीं रह सकता।
मैं सबसे पहले आप सबको बहुत बधाई देता हूं कि कोरोना महामारी के दौरान भी आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, आप बधाई के पात्र हैं। खुशी की बात है कि मेरे हाथों आपका सम्मान हो रहा है, आप विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नाम ऊंचा करेंगे। आप अपने-अपने क्षेत्रों मे नेता बनेंगे।
उन्होंने कहा कि अमर उजाला ने आज आपको आगे के लिए प्रोत्साहित किया है। आगामी परीक्षाओं में भी आप सर्वश्रेष्ठ करेंगे। हमेशा याद रखना, कोई भी मनुष्य जीवन के अंतिम क्षण तक विद्यार्थी रहता है। सीखने के लिए जरूरी है कि हमारे माता-पिता, गुरुओं के प्रति सदैव मन में श्रद्धा होनी चाहिए, इससे निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।
‘Mid Day Meal Kitchen’ ‘बच्चों के जीवन और शारीरिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा-सीएम धामी’
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्रों के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। 12वीं के बाद यदि कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए आगे जाना चाहे या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके अपना भविष्य बनाना चाहता है तो सरकार उसके लिए भी आर्थिक मदद करती है।