मेरे लिए सभी विकल्प खुले, कांग्रेस का भविष्य बहुत अंधकारमय- पार्टी छोड़ने के बाद बोले अश्वनी कुमार

नई दिल्ली. पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. चार दशकों से ज्यादा समय तक कांग्रेस में रहकर पार्टी छोड़ने के बाद कुमार ने एक टीवी चैनल से बातचीत में अपने भविष्य के बारे में बात की और कहा कि उनके लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं. कुमार ने कहा कि “जो नई कांग्रेस बनाई गई है उसका भविष्य बहुत अंधकारमय है. अगर पार्टी का ढांचा ही ठीक नहीं होगा तो आपको दिक्कत होगी.” वरिष्ठ कांग्रेस नेता का इस्तीफा पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही आया है.

पार्टी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर बातचीत में अश्वनी कुमार ने कहा कि ये अचानक से उठाया हुआ कदम नहीं है. कुमार ने कहा, “ऐसा माहौल बन गया था जिसमें मुझे अनदेखा और अनसुना महसूस हो रहा था और मुझे यह लगा कि मैं उस तरह से पार्टी की सेवा नहीं कर पाऊंगा जैसा कि मैं चाहता हूं. अगर मैं देश के लिए काम नहीं कर सकता और पार्टी समाज के साथ नहीं रह सकती तो बेहतर है कि मुझे खुद को पार्टी पर नहीं थोपना चाहिए.”

सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात

अश्वनी कुमार ने कहा, “मैंने गांधी परिवार से इस पर कोई चर्चा नहीं की. मुझे अपनी भावनाए किसी के साथ भी साझा करना सही और जरूरी नहीं लगा. उन्हें ऐसी बातें बताने में कोई समझदारी वाली बात नहीं है जो यह न समझ सकें कि आपको चोट पहुंची है. जब आपने फैसला कर लिया है तो फिर विचार विमर्श की कोई जरूरत ही नहीं है. इससे आपकी अपनी गरिमा कम होती है.”

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर कुमार ने कहा, “मेरे मन में सोनिया जी के प्रति बहुत सम्मान है और रहेगा. वह संवेदनशील हैं और गरिमा को समझती हैं. वह जानती हैं और समझती हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नाराज हैं. लेकिन जब वह कोई कदम नहीं उठा रहीं तो मैं अपने घाव उन्हें क्यों दिखाऊं.”

कानपुर देहात की रैली में PM मोदी ने कहा-यूपी में गाजे-बाजे के साथ बन रही है सरकार

 

बता दें अश्वनी कुमार से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पिछले कुछ समय में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख चेहरे हैं. ऐसे में भाजपा में शामिल होने के सवाल पर अश्वनी कुमार ने कहा, “मैंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. मैंने बीजेपी में शामिल होने के बारे में कुछ नहीं कहा है और न ही किसी भाजपा नेता से इस विषय पर औपचारिक तौर पर संपर्क ही किया है. मेरा आगे का क्या भविष्य होगा, क्या मैं किसी राजनैतिक पार्टी में शामिल होऊंगा या नहीं, इस पर मैं विचार करूंगा. लेकिन मैं सक्रिय राजनीति छोड़ने नहीं जा रहा हूं.”