केंद्रीय राजनीति ने पसमांदा मुस्लिम समाज के अधिकारों की चर्चा तेज़ कर दी है, जिसका समर्थन सभी कर रहे हैं। इसी क्रम में 18 अक्टूबर को लखनऊ में शाम 4 बजे विश्वशवारैया प्रेक्षागृह राजभवन गेट नंबर दो के सामने अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक द्वारा भव्य जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सैनी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न आयोग, बोर्ड, जिला पंचायत ,ग्राम पंचायत, नगर निगम, पालिका,पंचायत व ब्लॉक स्तर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine