उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले के आरोपी उमर खालिद और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाक़ात को अपना हथियार बनाया है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात पर उंगली उठाते हुए कहा है कि विपक्षी दल किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने यह बयान लखनऊ में आयोजित एक सामाजिक प्रतिनिधि सम्मलेन के दौरान दिया।
योगी ने पूर्व सत्ताधारी सरकारों पर भी बोला हमला
इस सम्मलेन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दल किसी भी हद तक जा सकते हैं। आपने देखा होगा कि अभी हाल ही में एक दल के साथ मिलने के लिए कौन आया था…उमर खालिद का पिता। वह उमर खालिद जो कहता है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे। वह व्यक्ति (खालिद का पिता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से मिलने के लिए आता है और उनको आश्वस्त करता है कि चिंता मत करो, हम साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कल्पना करिए कि अगर ये लोग आएंगे तो क्या करेंगे।
सीएम योगी ने सूबे की पूर्व सत्ताधारी सरकारों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार रही हो, सपा या फिर बसपा की। इन लोगों ने जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करके प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का कार्य किया था। इन्होंने प्रदेश को माफियाओं के सामने गिरवी रखने का काम किया था और जब आप सबके आशीर्वाद से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तब न केवल सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया बल्कि आज कोई माफिया तत्व सिर उठाकर नहीं चल सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको हमेशा ध्यान रखना होगा कि जिन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए समाज को बांटा है, उसकी अपूरणीय क्षति की है, उसके सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है, उन लोगों को समाज ने आने वाले समय में इतिहास के गर्त में डालने में भी कोई संकोच नहीं किया। यह हम सबके सामने उदाहरण है।
यह भी पढ़ें: अपने बयान की वजह से बुरे फंसे योगी के मंत्री, अखिलेश और राजभर ने जड़ा तगड़ा तंज
आपको बता दें कि बीते दो अक्टूबर को वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद कासिम रसूल इलियास ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। सैयद कासिम रसूल इलियास दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किये गए उमर खालिद के पिता हैं। खालिद पर दंगे भड़काने और भड़काऊ भाषण देने समेत कई आरोप हैं।