लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान न होने के बावजूद सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी रणनीति को गति देने के लिए आज लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना और आगामी रणनीतियों को अंतिम रूप देना है।

सपा अध्यक्ष की अगुवाई में होगी बैठक
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आज दोपहर 12 बजे सपा मुख्यालय लखनऊ में होगी। इसमें अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों की रिपोर्ट लेंगे और चुनावी माहौल के मद्देनजर रणनीति तय करेंगे। यह बैठक 2027 में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया की शुरुआती कड़ी भी मानी जा रही है।
सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार, रणनीति पर होगा मंथन
पार्टी ने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है, जिसे अखिलेश यादव इस बैठक में समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही बैठक में बजट सत्र की रणनीति, संसदीय गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। सपा के पास लोकसभा में 37 और राज्यसभा में 4 सांसद हैं, इसलिए इस बैठक को पार्टी के लिए निर्णायक माना जा रहा है।
भाजपा पर साधा निशाना, साधु-संतों के साथ ‘अप्रिय व्यवहार’ को बताया दुखद
उधर, प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को रोकने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “साधु-संतों, भक्तों-श्रद्धालुओं के साथ अप्रिय व्यवहार का समाचार दुखद है। भाजपा सरकार ‘दिव्य-भव्य’ के दावे से पहले ‘सभ्य’ बने।”
बरेली इकाई भंग, जल्द बनेगी नई कमेटी
सपा ने बरेली जिला कार्यकारिणी को अध्यक्ष समेत भंग कर दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही वहां नई कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए अखिलेश यादव ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि समाजवादी पृष्ठभूमि के पुराने कार्यकर्ता को नया जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine