उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पत्रकारों से बदसलूकी करना पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को खासा महंगा पड़ा है। दरअसल, इस बदसलूकी की वजह से पत्रकारों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अखिलेश के अलावा इस नामजद एफआईआर 20 अज्ञात लोगों का नाम भी शामिल है। उनके खिलाफ धारा 147, 342, 323 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

अखिलेश यादव की प्रेक कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ हुई थी मारपीट
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को अखिलेश यादव की मुरादाबाद की एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश, उनके कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ जमकर बदसलूकी थी थी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश तय समय पर प्रेस कांफ्रेंस में दो घंटे की देरी से पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पत्रकारों ने जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पारिवारिक संबंध और आजम खान पर सवाल पूछा, तो उनका गुस्सा भड़क गया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, लगाया देश का सौदा करने का आरोप
अखिलेश के मंच से उतरने पर सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी थी। इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर गया। पत्रकार ने जब अखिलेश से घटना की शिकायत की, तो अखिलेश यादव ने गुस्से में पत्रकारों पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगा दिया। अखिलेश की मौजूदगी में कार्यकर्ता और सुरक्षागार्ड पत्रकारों से भिड़ गए और उन्हें दौड़ाकर पीटा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine