लखनऊ। कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर पिछले 6 दिनों से पुलिस की नाक में दम करने वाला मोस्टवांटेड विकास दुबे आखिरकार पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
विकास महाकाल मंदिर परिसर में पहुंचा और चिल्लाने लगा कि मैं विकास दुबे हूं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया गया। हालांकि ये सरेंडर है या गिरफ्तारी ये अभी तक साफ नहीं पाया है।
इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है। अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी। साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine