नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग भी तेज हो गई है. अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह की उस चुनौती पर पलटवार किया है, जिसमें अमित शाह ने कहा था कि कानून व्यवस्था के मामले में अखिलेश यादव खुली बहस कर लें.
अखिलेश ने स्वीकारा शाह का चैलेंज
हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं!
इसके जवाब में अखिलेश यादव ने लिखा है कि हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं, सच को तैयारी की जरूरत नहीं पड़ती, वो जगह बताएं, समय बताएं.
किसानों के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं अखिलेश
शाह की चुनौती पर अखिलेश यादव ने बीते दिन ही कहा था कि मेरे से किसान के सवाल पर भाजपा जब चाहे बहस कर लें. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि कृषि कानून क्यों लाए थे और यह कानून अब किसानों के हक में क्यों नहीं हैं? भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि इन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि इनकी वजह से 700 किसानों की जान गई है. क्या भाजपा जवाब देगी किसानों की आय दोगुनी हुई है?
सपा प्रत्याशी का जागा बसपा प्रेम! भरी सभा में करने लगे हाथी पर बटन दबाने की अपील
अमित शाह ने दी थी चुनौती
अमित शाह ने अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव के दी थी. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती. कल कह रहे थे कि कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आप के समय के आंकड़े लेकर कल प्रेस वार्ता करिए. जाहिर सी बात है कि चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अमित शाह को लगातार दावा कर रहे हैं कि योगीराज में माफिया या तो उत्तर प्रदेश छोड़ गए हैं या फिर जेल में है या फिर अखिलेश यादव की प्रत्याशियों की सूची में है.