उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है और अब पांचवे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर भी थम चुका है. पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर कल रविवार, 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. तमाम पार्टियों ने इस चरण की वोटिंग से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की है.
कौन है गुल्लू जिसे बिस्किट ले जाने की अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी सलाह, जानें
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि, “ 10 मार्च के बाद सीएम वापस गोरखपुर चले जाएंगे. हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं. मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं. जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं.”