अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने में अखिलेश का कोई जवाब नहीं : सिद्धार्थ नाथ

अखिलेश यादव के हालात खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली हो गई है। खुद तो सत्ता में रहते अराजकता फैलाने, आतंकियों और अपराधियों को खाद-पानी देने, अपनों को रेवणियां बांटने और क्षेत्र, मजहब एवं जाति के आधार पर बांटने में ही व्यस्त रहे। अब प्रदेश में भाजपा का समग्र, तेज और समावेशी विकास फूटी आंख नहीं सुहा रहा है। बौखलाहट में वह कुछ भी कहे जा रहे हैं। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में ट्वीट पर लिखा गया बयान इसका सबूत है।

ये बातें प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का कोई लाभ नहीं। लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता लेती है। वह 2014 से हर चुनाव में सपा को खारिज कर बता रही है कि अपने कार्यकाल में आप ने कुछ नहीं किया। आपकी दुकान तो 2014 में ही बंद हो गई थी। 2022 में जनता उस पर ताला लगाने को तैयार बैठी है। बाकी आप खुद अपनी पीठ ठोंकते रहे हैं।

‘इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन’ लिखी पर्ची से पुलिस के उड़े होश, हिरासत में दुकानदार

दरअसल अखिलेश ने आज अपने ट्वीट में लिखा है ‘‘जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई। भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी।’’