उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनावी रणनीति बताते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, अपने जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा है कि अगले वर्ष होने वाले चुनावी महासंग्राम में सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला भी बोला है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों पर बहस से भागती है। बेरोजगारी, महंगाई के विषयों पर बात नहीं करती।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है। लोग परिवर्तन के लिये वोट डालेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भूल गई। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेक दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि हाल ही हुये पंचायत चुनाव में बीजेपी ने नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें पराजय मिली। सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि, पूरी मशीनरी को बीजेपी ने चुनाव जिताने के लिये लगा दिया।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की सबसे बड़ी पहल, प्रदेशवासियों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुये विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी नीति साफ कर दी। उन्होंने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा कि आज की विघटनकारी रूढ़िवादी नकारत्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध महिला व युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है। यही नहीं, आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, 2022 में यूपी में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine