भारतीय सेना को एक नई ताकत मिली है। दरअसल, भारत में शुक्रवार को आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। ओडिशा तट पर हुए इस परीक्षण के बाद अब इस मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। जो जमीन से ही दुश्मन को नेस्तानाबूत करने की कूबत रखती है। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल बहुद्देशीय राडार, कमांड, कंट्रोल और संचार प्रणाली और लांचर आदि सभी प्रकार की हथियार प्रणाली से लैस है। इस मिसाइल का परीक्षण शुक्रवार दोबाहार करीब 12:45 बजे की गई।

आकाश मिसाइल में हैं कई खूबी
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर इस मिसाइल प्रणाली को विकसित किया है। जमीन से हवा में मार करने की क्षमता से लैस इस मिसाइल का परीक्षण समेकित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल ने तेज गति वाले और संवेदनशील हवाई लक्ष्यों पर निशाना साधने से जुड़ी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और इससे जुड़ी विनिर्माण एजेंसियों को बधाई दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया कि ओडिशा तट पर स्थित समेकित परीक्षण केन्द्र से आकाश मिसाइल के नये संस्करण के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी नेता ने किया बड़ा खुलासा, विष्णु बाबू पर लगाए गंभीर आरोप
डीआरडीओ ने आज ही स्वदेश में विकसित कम वजन वाले ऐसी टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल का परीक्षण किया जिसे व्यक्ति के कंधे पर रख कर चलाया जा सकता है। इस सफल परीक्षण के साथ ही सेना द्वारा इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस मिसाइल को भारतीय सेना की क्षमता बढ़ाने के लिहाज से विकसित किया गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					