छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इस दौरान हर कोई एक दूसरे पर पर्सनल अटैक करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों एक चुनावी सभा के दौरान जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा था, वहीं लालू की बहू ऐश्वर्या भी अपने पिता और नीतीश कुमार की रैली में शामिल हुई थी और लोगों से वोट भी मांगा था।
यह भी पढ़े: जेपी नड्डा के हमले पर तेजस्वी यादव ने किया तगड़ा पलटवार, दी खुली बहस की चुनौती
इतना ही नहीं तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने पिता चंद्रिका राय और जेडीयू को चुनाव में जीत दिलाने के लिए ऐश्वर्या चुनाव प्रचार भी कर रही हैं। इस चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता के लिए आप सभी लोगों से वोट मांगने आई हूं। यह परसा विधानसभा क्षेत्र के मान सम्मान की बात है।” ऐश्वर्या राय दरियापुर आवास से निकली और दरियापुर बाजार परसा चौक होते हुए दरिहारा, टरवा कई गांवों में रोड शो किया। इस दौरान ऐश्वर्या ने दावा करते हुए कहा कि उनके पिता चंद्रिका राय परसा से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि परसा की जनता 10 नवंबर को अपमान का बदला लेगी।

आपको बता दें लालू यादव के समधी चंद्रिका राय जेडीयू से परसा से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐश्वर्या ने जेडीयू के पक्ष में प्रचार किया और लोगों से जेडीयू को वोट देकर चुनाव में जीताने की अपील कर रही हैं। पिछले दिनों नीतीश कुमार की रैली में भी ऐश्वर्या ने जल्द ही राजनीति में आने के संकेत दिए थे। ऐश्वर्या राय ने मंच पर नीतीश कुमार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया था और रैली को संबोधित भी किया था। अब ऐश्वर्या राय ने अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ मैदान में उतर गई हैं और ये आरजेडी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine