ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन काफी जल्दी बड़ी हो रही हैं। बीती रात 16 नवम्बर के दिन आराध्या बच्चन ने अपना 9वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। हर साल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी रखते हैं लेकिन इस बात कोरोना वायरस की वजह से आराध्या का जन्मदिन घर पर ही मनाया गया है। बच्चन परिवार ने कोरोना वायरस की वजह से घरवालों के साथ ही आराध्या का जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। अभिषेक और ऐश ने बेटी आराध्या के जन्मदिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम इतने दावे के साथ ऐसा कैसे बोल सकते हैं ? तो हम आपको जानकारी दे दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आराध्या बच्चन काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है कि आराध्या का जन्मदिन घर पर ही मनाया जा रहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने तस्वीरें शेयर करते हुए किया भावुक पोस्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरी बेटी को 9वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मेरी बेटी आराध्या मैं तुमसे बिना शर्त की मोहब्बत करती हूं। यह प्यार हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। भगवान तुम्हारी रक्षा करे और तुम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। मेरी तरफ से तुम्हें बहुत सारा प्यार।’
यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने अपने बोल्ड लुक से उड़ाई फैंस की नींद, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें बीते दिन आराध्या बच्चन की एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई, जिसमें वो भगवान राम की आराधना करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को बच्चन परिवार के फैंस ने काफी पसंद किया और आराध्या की जमकर तारीफ की। आराध्या बच्चन को चाहने वाले लोग उनकी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्चन परिवार की लाडली बेटी कितनी संस्कारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine