एयरपोर्ट निदेशक ने डीएम को सौंपा 33 करोड़ का ड्राॅफ्ट,बनेगा कुशीनगर एयरपोर्ट टू फोरलेन मार्ग

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लखनऊ-मुजफ्फरपुर फोरलेन मार्ग से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने 33 करोड़ रुपए रिलीज कर दिए कर दिए हैं। बुधवार को कुशीनगर एयरपोर्ट के निदेशक ए. के. द्विवेदी ने धनराशि का बैंक ड्राॅफ्ट जिलाधिकारी एस राजलिंगम को सौंपा। जिलाधिकारी ने ड्राॅफ्ट लोनिवि के एक्सईएन हेमराज को सौंपकर कार्य जल्द शुरू कराए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने कार्य को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कराए जाने और कोई लापरवाही नहीं करने तथा तय समय में कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। औपचारिकता के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी दिल्ली के संयुक्त महाप्रबन्धक जावेद अंजुम, गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर वाजपेयी उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग 1.08 किमी सड़क के निर्माण के लिए 33 करोड़ का आगणन तैयार कर अथॉरिटी को भेजा था। राज्य सरकार की निधि से एयरपोर्ट की चारदीवारी तक 21 करोड़ की लागत से एक किमी तक सड़क बनकर तैयार है। यानी अब एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 54 करोड़ की लागत से 2.08 किमी मार्ग बनकर जल्द तैयार हो जाएगा। सड़क के विस्तार से एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तक यात्रियों की सीधी पहुंच होगी।

23 दिसंबर को मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे नितिन गडकरी

इस सड़क के बन जाने से बिहार के जिलों व गोरखपुर से आने वाले यात्री सीधे एयरपोर्ट से गन्तव्य तक आवागमन कर सकेंगे। यात्रियों का समय बचेगा और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। वर्तमान में यात्री शहर से होकर आ जा रहे हैं। यातायात जाम से यात्रियों को विमान छूटने का भय बना रहता है। एयरपोर्ट निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया कि बजट जारी हो गया है। सड़क के बन जाने से टर्मिनल तक आवागमन आसान हो जाएगा। अब कोई बाधा नहीं है।