वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने के सबूत मिलने के बाद अब कर्नाटक में भी मस्जिद में पूजा करने की मांग उठने लगी है. जी हां कर्नाटक के इस्लामी शासक टीपू सुल्तान द्वारा बनाई गई मस्जिद में हिंदू संगठनों ने पूजा करने की अनुमति मांगी है.

आपको बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद कम हुआ भी नहीं था कि कर्नाटक में भी एक ऐसा ही मुद्दा खड़ा हो गया, जिसके बाद अब कर्नाटक में हड़कंप मच गया है. दरअसल कर्नाटक में टीपू सुल्तान के शासन में बनाई गई एक मस्जिद को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पर मस्जिद बनी है वहां पर कभी एक हनुमान मंदिर हुआ करता था.
आपको बता दें कि कर्नाटक में श्रीरंगपट्टन नामक जगह पर एक जामा मस्जिद है जिसके बारे में बताया जाता है कि इसे टीपू सुल्तान ने बनवाया था लेकिन अब कुछ हिंदू संगठनों ने यह दावा करना शुरू कर दिया है कि वहां पहले एक मंदिर हुआ करता था. जिसे टीपू सुल्तान ने तुड़वाकर उसी जगह पर मस्जिद का निर्माण करवा दिया. जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है, हिंदू संगठनों ने उस मंदिर में पूजा करने की मांग खड़ी कर दी है. हिंदू संगठन का दावा है कि जो दस्तावेज मौजूद है उसमें साबित होता है कि वहां पर एक हनुमान मंदिर था.
अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी, लग रहे हैं ये कयास
दावा तो इस बात का भी किया जा रहा है कि मस्जिद की दीवारों पर हिंदू शिलालेख मिले हैं. वह यह साबित करने के लिए काफी है कि यहां पहले हनुमान मंदिर हुआ करता था आपको बता दें कि जबसे श्रीरंगपट्टन में स्थित जामा मस्जिद को लेकर यह विवाद खड़ा है तब से ही मस्जिद की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक कर्नाटक सरकार या किसी बड़े संगठन की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine