माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी ने विधानसभा चुनाव 2022 में उतरने की तैयारी कर ली है। इसका संकेत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने दे दिया है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से दो नवंबर को ओमप्रकाश राजभर ने भेंट की थी। इसके बाद उन्होंने अगला कदम बढ़ा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल चुके ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा करने के बाद अब बाहुबली मुख्तार अंसारी को अपनी पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़वाएंगे। बाहुबली मुख्तार अंसारी को टिकट देने का मन बना चुके ओमप्रकाश राजभर ने उनके लिए तो मऊ की सीट भी तय कर दी है।
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह मुख्तार अंसारी को मऊ से विधानसभा का टिकट देंगे। यह मुख्तार अंसारी पर निर्भर करता है कि वह सुभासपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हैं या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर। मुख्तार अंसारी वर्तमान में बांदा जेल में बंद है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पड़ी सोटों की मार, दर्द में भी मुस्कुराते रहे सीएम, जाने पूरा मामला
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने अगस्त में अपने बेटे के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को उनके समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। सिबगतुल्लाह अंसारी 2007 में समाजवादी पार्टी और 2012 में कौमी एकता दल से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक रहे हैं। इसके बाद 2017 में बसपा से मैदान में उतरे।