विधानसभा चुनाव से पहले बीते दिन कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचाने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी इस राजनीतिक यात्रा को लेकर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक बदलाव के लिए काम करेंगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी में कल शामिल होकर एक नई जिम्मेदारी का एहसास हुआ है। खेल में जो लड़ाई लड़ी, अब उसे राजनीति के मंच से देश और समाज के लिए जारी रखने का मौका मिला है। यह यात्रा नए सपनों और संकल्पों से भरी होगी। साथ मिलकर हम देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस में शामिल होने पर मैं अपनी तरफ से सांसद केवी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बबरिया, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का आभार व्यक्त करती हूँ।
आपको बता दें कि बीते दिन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया था। खड़गे के आवास पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।