भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियाँ Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। और अब दोनों कंपनियों ने Disney+ Hotstar का बेनीफिट देना शुरू किया है। साथ ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) के नए प्रीपेड प्लान्स उनकी वेबसाइट पर मौजूद हैं। चलिये जानते हैं, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के उन नए प्रीपेड प्लान्स के बारे में जिसमें यूजर्स को फ्री में Disney+ Hotstar का एक्सेस मिल रहा हैं।
Airtel के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिल रहा है फ्री में Disney+ Hotstar
Jio के बाद सबसे बड़ा मार्केट शेयर एयरटेल के पास है। वहीं यह अपने प्रीपेड कस्टमर्स को तीन प्लान पेश करता हैं जिसमें डिज्नी+हॉटस्टार का बेनीफिट मिलता हैं। इन प्लान्स की कीमत क्रमशः 499 रुपये, 699 रुपये और 2,798 रुपये हैं। 499 रुपये के पैक में एक साल के लिए Disney+ Hotstar, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और केवल 28 दिनों के लिए प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं।
इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक्सेस, तीन महीनों के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, एयरटेल XStream, फ्री हैलो ट्यून्स, Wynk म्यूजिक, शॉ एकेडमी पर एक के लिए फ्री कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
वहीं अगर 699 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 56 दिनों के लिए दिन में 100 SMS फ्री में मिलेंगे। साथ ही इसमें Disney+ Hotstar एक्सेस मिलेगा और बाकी बेनीफिट समान हैं। 2,798 रुपये का प्लान रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिनों के लिए डेली 100 SMS के साथ आता है। कुल मिलाकर Jio ने जो 5 नए प्लान्स निकाले है उनको ये सभी कड़ी टक्कर देंगे।
Vodafone Idea के इन प्रीपेड प्लान्स के साथ मिल रहा है फ्री में Disney+ Hotstar
वोडाफोन आइडिया (वीआई) भी तीन पैक पेश करता है, जिनकी कीमत 501, 601 रुपये और 2,595 रुपये है। इसमें 501 रुपये के प्लान में यूजर्स को पूरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री में बेनीफिट मिलता है। साथ ही यूजर्स को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों के लिए रोजाना 100 SMS मिलेंगे। हालांकि इसमें यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीआई मूवीज और टीवी एक्सेस और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनीफिट भी मिल रहे है।
रही बात 601 रुपये के प्रीपेड प्लान की, तो इसमें यूजर्स को 56 दिनों के लिए 75GB डेटा मिलता है साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। और 2,595 रुपये के इस प्लान में वीआई यूजर्स को 365 दिनों के लिए सभी बेनीफिट मिलते है।
इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, 100 SMS, बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर वीआई मूवी और टीवी एक्सेस तथा डिज़नी+ हॉटस्टार का एक साल के लिए बिलकुल फ्री में एक्सेस मिलता है।
Jio ने की थी शुरुआत, अब सभी ने निकाले ये नए प्लान्स
गौरतलब हो कि रिलायंस जियो ने 1 सितंबर से 5 नए प्रीपेड प्लान्स निकाले है जिसमें यूजर्स को फ्री में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और साथ ही अब इन्टरनेशनल कंटेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद अब एयरटेल और वीआई ने टक्कर देने के लिए इन नए प्लान्स को रोल आउट किया है।