आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सबसे वीआईपी सीट समझी जा रही नंदीग्राम में राजनीतिक दिग्गजों का तांता लगने वाला है। दरअसल, इस सीट से एक तरफ जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दम भर रही हैं, वहीं ममता के खिलाफ उन्ही के पुराने साथी बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कमर कस रखी है। इसी क्रम में बुधवार को ममता बनर्जी ने इस सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया है। बीते दिन चंडी पाठ में गलती कर विपक्षी दलों के निशाने पर आने के बाद बुधवार को नामांकन से पहले ममता ने भगवान शिव की अराधना की।
ममता ने दाखिल किया नामांकन
मिली जानकारी के अनुसार, नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर हेलीकॉप्टर से हल्दिया पहुंचीं। यहां रोड शो करने के बाद ममता बनर्जी ने प्रशासनिक भवन में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: केरल चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ा हाथ का साथ
इस अवसर पर नंदीग्राम आंदोलन के शहीद परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे और उनके नामांकन पत्र पर शहीद परिवार के सदस्यों ने हस्ताक्षर किया। एक अप्रैल को नंदीग्राम में मतदान है। भाजपा ने उनके ही पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को उनके खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले उन्होंने नंदीग्राम में शिव मंदिर में जाकर पूर्जा अर्चना की थी। उन्होंने इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी वापस नंदीग्राम लौटेंगी और आज रात भर यहां रहने के बाद गुरुवार को वापस कोलकाता लौटेंगी।