आर्थिक मुसीबतों का सामना कर रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी कुछ महीने पहले जहां सऊदी अरब ने पाकिस्तान की दोस्ती को ठुकराते हुए पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया था। वहीं अब मलेशिया ने भी पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है।
मलेशिया ने जब्त किया लीज पर लिया हुआ विमान
दरअसल, मलेशिया ने कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक बाईंग 777 पैसेंजर प्लेन को जब्त कर लिया है। पाकिस्तान ने यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर विमान को जब्त कर लिया गया है।
एक न्यूज वेबसाइट में बताया गया है कि क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब इस प्लेन को जब्त किया गया, उस वक्त प्लेन में विमान में पैसेंजर और चालक दल सवार था, जिन्हें बेइज्जत करके उतार दिया गया।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक ट्वीट कर बयान जारी करते हुए कहा कि पीआईए के एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस मंगवा लिया है। यह एकतरफा फैसला है। यह विवाद पीआईए और अन्य पार्टी के बीच यूके कोर्ट में लंबित है।
एक पाकिस्तानी अखबार में छपी खबर के अनुसार, इन विमानों को विभिन्न कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। मलेशिया ने जिस विमान को जब्त किया है, वह भी लीज पर था लेकिन लीज की शर्त के तहत पैसा नहीं चुकाने पर इस विमान को क्वालालंपुर में जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, मोदी सरकार पर बोला हमला
आपको बता दें कि इसके पहले सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया था। सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उधार लिए गए 3 अरब डॉलर वापस मांग लिए थे। जिसे पाकिस्तान ने उधार एक तौर पर सऊदी अरब से लिया था। सऊदी अरब ने यह कदम इमरान खान सरकार द्वारा कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) को विभाजित करने की धमकी देने के बाद उठाया था।