उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘अब्बा जान’ और ‘चचा जान’ का काफी बोलबाला नजर आ रहा है। अभी बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां ‘अब्बा जान’ को हथियार बनाकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया था। वहीं भाकियू प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान बताकर सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। इसी क्रम में इस बार सूबे की सत्तारूढ़ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने ‘अब्बा जान’ और ‘चचा जान’ पर बड़ा बयान दे डाला है। अपने बयान में उन्होंने ‘भाई जान’ का इस्तेमाल भी किया है।
योगी सरकार के मंत्री ने विपक्ष पर बोला हमला
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम अपनी योजनाओं के माध्यम से लोगों के बीच जा रहे हैं। जिनके पास कुछ नहीं है वो अब्बा जान और चचा जान का सहारा ले रहे हैं। मौर्य ने आगे कहा कि हमें न अब्बा जान से मतलब है न चचा जान से मतलब है और न ही भाई जान से मतलब है।
यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री पर आरोप लगाकर बुरे फंसे आप सांसद, अदालत ने दिया तगड़ा झटका
स्वामी प्रसाद मौर्य बलिया जिले में आयोजित बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम का आयोजन सिकंदरपुर में किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आतंकवादियों को खोजकर एक-एक को ठोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों को जेल की सलाखों के पीछे ठेलने का काम कर रही है। अब आतंकवादियों की दाल नहीं गलने वाली है।