शादी के 10 साल बाद पत्नी का अफेयर, पति ने प्रेमी से कराई शादी, 7 और 4 साल के बेटों ने मां को छोड़ा, बोले—‘पापा के साथ रहेंगे’

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया यह मामला रिश्तों की जटिलता और सामाजिक सोच पर सवाल खड़े कर रहा है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के सामने हार मानते हुए न सिर्फ उसे आज़ाद किया, बल्कि खुद उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी। इस पूरी घटना में सबसे भावुक पहलू तब सामने आया, जब 7 और 4 साल के दो मासूम बेटों ने अपनी मां के साथ जाने से इनकार कर दिया और पिता के साथ रहने का फैसला किया।

10 साल की शादी, फिर सामने आया अफेयर
मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव का है। गांव निवासी आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी। दोनों के बीच सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से पिंकी का किसी और युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। शनिवार रात आशीष ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

थाने में चली पंचायत, पत्नी रही अड़ी
रविवार को पूरे दिन थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। परिवार और पुलिस की मौजूदगी में समझाने की कोशिश की गई, लेकिन पिंकी अपने फैसले पर अडिग रही। उसने साफ तौर पर अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और प्रेमी अमित शर्मा के साथ ही जीवन बिताने की बात कही।

पति ने मंदिर में कराई पत्नी की शादी
पत्नी की जिद और लगातार विवाद के बाद आशीष तिवारी ने बड़ा फैसला लिया। उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी अमित शर्मा से अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में करवा दी। अमित शर्मा दिलीपपुर थाना क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का रहने वाला है। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंदिर में प्रेमी द्वारा महिला की मांग में सिंदूर भरते और महिला के पैर छूते हुए दृश्य दिखाई दे रहे हैं।

बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा दिल को झकझोर देने वाला फैसला बच्चों का रहा। आशीष और पिंकी के दो बेटे हैं— अभिनव (7 वर्ष) और अनुराग (4 वर्ष)। जब मां अपने प्रेमी के साथ जाने लगी, तो दोनों बच्चों ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। मासूम बेटों ने कहा कि वे अपने पिता के साथ ही रहेंगे, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो गए।

इलाके में चर्चा का विषय बनी अनोखी शादी
फिलहाल यह अनोखी शादी और पति का यह फैसला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे कहीं त्याग की मिसाल बता रहे हैं, तो कहीं टूटते पारिवारिक रिश्तों की तस्वीर के तौर पर देख रहे हैं। वहीं, बच्चों के फैसले ने इस पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...