महाधिवक्ता ने पर्यटन मण्डल चैयरमैन अटल श्रीवास्तव को पर्यटन के विकास को लेकर पत्र लिखा है। महाधिवक्ता संतीष चन्द्र वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ में करीब 30 हजार से अधिक पंजीकृत अधिवक्ता हैं।पर्यटन के समग्र विकास के लिए अधिवक्ताओं को भी जोड़ा जाना जरूरी है। इससे ना केवल पर्यटन को बढ़ावा और राजस्व का मुनाफा होगा। बल्कि एक बहुत बड़ा वर्ग पर्यटन क्षेत्र से जुड़ेगा। साथ ही अधिवक्ताओं को लाभ पहुंचेगा।
पंजीकृत अधिवक्ताओं को राज्य के पर्यटन विमाग के विश्राम गृह में ठहरने के लिए छूट की जरूरत है। पत्र के माध्यम से महाधिवक्ता ने याद दिलाया है कि इस बात को लेकर चर्चा भी हुई है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाः युवाओं को लोन पर मिलेगा 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान
महाधिवक्ता ने यह भी बताया कि प्रदेश के 30 हजार पंजीकृत अधिवक्ताओं को यदि रियायती सुविधायें दी जाती है तो इसका फायदा जहां अधिवक्ताओं को होगा। वहीं प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार के कोष में राजस्व का मुनाफा भी होगा। अधिवक्ता साथियों को प्रवास के दौरान कम से कम 50 प्रतिशत रियायत दिया जाए।उम्मीद है कि पर्यटन मण्डल सुझाव को गंभीरता से लेगा।