ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में पॉपुलर स्टार प्रभास भगनान राम के किरदार मे हैं तो कृति सैनन सीता के रोल में नजर आ रही हैं. आदिपुरुष लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक बजट पर बनी है. इसलिए इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. बिजनेस एनालिस्ट का मानना है कि, फिल्म रिलीज होते ही लोगों की सिनेमाघरों में भीड लग जाएगी. फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर ट्रैकर की माने तो यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही 3 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
आपको बता दें कि, मनोबला विजयबालन ने एक ट्वीट में एडवांस बुकिंग के जरिए आदिपुरुष के अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भले ही हम 1,50,000 मुफ्त टिकटों के एक बड़े आंकड़े पर विचार करें तो, औसत कीमत 200 प्रति रुपये के हिसाब से कुल कलेक्शन 3 करोड़ रुपए हो सकता है. “#आदिपुरुष मुफ्त टिकट लगभग नंबर. यहां तक कि अगर हम औसत टिकट कीमत रु. 200. यह सिर्फ रुपये जोड़ देगा. कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए 3 करोड़.एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये कोई बड़ी बात नहीं है. 500 करोड़ का बजट.इस रणनीति का इस्तेमाल मुख्य रूप से फिल्म को बढ़ावा देने और जरूरतमंद लोगों को इसे देखने में मदद करने के लिए किया जाता है.”
यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर बनाने वाली हैं मां! पति फहद अहमद ने बेबी बंप पर लुटाया प्यार
आदिपुरुष डे 1 के बिजनेस पर केआरके का ये है मानना
कमाल आर खान (केआरके) ने पहले दिन हिंदी सर्किट में फिल्म के कारोबार के लिए एक भविष्यवाणी भी की थी. खुद को आलोचक मानने वाले एक्टर ने लिखा, “फिल्म #आदिपुरुष ट्रेंडिंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यानी फिल्म हिंदी सर्किट में पहले दिन 30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.”