नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में ज्वेलर के पूर्व कर्मचारी ने उसे सबक सिखाने की नियत से उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाकर पूर्व कर्मचारी अजय (25) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुलासा किया कि उसकी दोस्ती शोरूम की मैनेजर से थी। ज्वेलर को इसका पता चला तो उसने मैनेजर को नौकरी से निकाल लिया। बाद में अजय ने गुस्से मं नौकरी छोड़ दी, लेकिन ज्वेलर ने महिला मैनेजर को दोबारा नौकरी पर रख लिया। अब अजय को शक हुआ कि महिला मैनेजर व ज्वेलर के बीच गहरी नजदीकियां हैं। इसी का बदला लेने और अपने कर्जे से मुक्ती पाने के लिए उसने रंगदारी की योजना बनाई, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रीत विहार थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
नौटंकी : मैं आज भी जिंदा हूं…अपने चाहने वालों के दिलों में
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि चार जनवरी को जेवर महल, नामक शोरूम के मालिक ज्वेलर जितेंद्र ने 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत प्रीत विहार थाने में की थी। जितेंद्र ने बताया कि कोई ऑटो चालक उनके सिक्योरिटी गार्ड को एक पत्र दे गया था, जिसमें रुपयों की मांग की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि ऑटो चालक को किसी युवक ने चोट लगने की बात कर पत्र शोरूम के गार्ड तक पहुंचाने के लिए कहा था। छानबीन के बाद पुलिस को शक हुआ कि वारदात में किसी जानकार का ही हाथ हो सकता है।
पुलिस ने मौजूदा कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की तो एक पूर्व कर्मचारी अजय अपने घर से गायब मिला। जांच में पता चला कि अजय ने एक साल पहले नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच मंगलवार सुबह आरोपित अजय को स्वामी दयानंद अस्पताल, शाहदरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अजय ने पूछताछ के बाद रंगदारी मांगने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसे क्लब जाने, महंगे कपड़े और हाईफाई जीने का शौक है। मालिक ने जब उससे दोस्ती रखने पर महिला मैनेजर को निकाला को उसे गुस्सा आ गया। उसने भी नौकरी छोड़ दी लेकिन दोबारा मैनेजर को नौकरी पर रखने पर उसे अपने मालिक पर शक हुआ। इसलिए उसने उससे बदला लेने की नियत से ऐसा किया। तीन जनवरी को अपने जन्मदिन वाले दिन वह जितेंद्र से रंगदारी मांगना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह आठवीं पास है और ताहिरपुर सराय, जीटीबी एंक्लेव इलाके में रहता है।