प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank और Axis Bank ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने बताया कि नॉन-बिज़नेस ऑवर्स में और छुट्टियों के दिन कैश रिसाईकलर और कैश डिपाजिट मशीन के जरिये पैसा जमा करने पर फीस देनी पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अगर रिसाईकलर और कैश डिपाजिट मशीन का इस्तेमाल करते है तो ग्राहकों से सर्विस चार्ज के रूप में 50 रूपए लिया जायेगा।
बैंक के नोटीफिकेसन के मुताबिक, ICICI Bank छुट्टियों के दिन और वर्किंग डेज में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्राहकों से सुविधा शुल्क के रूप में 50 रूपए लेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने बताया कि सीनियर सिटीजन्स, बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट, जनधन अकाउंट, अक्षम और दृष्टिबाधित खातों और स्टूडेंट्स के खातों से इस तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
यह भी पढ़े: आठ माह बाद लखनऊ में साप्ताहिक बाजार खुलने से व्यापारियों में खुशी की लहर
आपको बता दे कि बैंक ऑफ बरोड़ा ने भी 1 नवम्बर से अपने ग्राहकों से निर्धारित सीमा से अधिक लेनदेन के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े: खुशखबरी: करोड़ों रुपये का निवेश लाने में हुई सफल योगी सरकार, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
बैंक ने बताया कि ओवरड्राफ्ट, सीसी से बेस ब्रांच, लोकल नॉन बेस ब्रांच और आउटस्टेशन ब्रांच के जरिये अब एक महीने में 3 बार ही कैश निकालना फ्री है। वहीँ, चौथी बार से 150 रूपए प्रति लेनदेन पर चार्ज लिया जायेगा।