सोनीपत. दीप सिद्धू का एक्सीडेंट पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. पंजाबी एक्टर की हादसे में मौत के बाद से ही इस मामले में रोज नई बात सामने आ रही है. दीप के एक्सीडेंट के बाद यह कहा जा रहा था कि चूंकि दीप कई विवादों में फंसे हुए थे इसलिए उन्हें जानबूझकर मारा गया है. सोशल मीडिया पर इस बात की डिबेट चल रही थी कि इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया गया है. जिस ट्रक से सिद्धू का एक्सीडेंट हुआ था, उसका ड्राइवर भी फरार था. ऐसे में यह मामला और भी गर्मा रहा था. गुरुवार को हरियाणा के रहने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
डर गया था ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार यह मामला पूरी तरह से एक्सीडेंट का ही है. जांच के दौरान यह किसी भी तरह से नहीं लग रहा है कि साजिश के तहत सिद्धू की हत्या की गई है. साथ ही सिद्धू की फैमिली ने भी अभी तक किसी तरह की साजिश की बात पुलिस से नहीं की है. ड्राइवर की गिरफ्तारी हो चुकी है और उससे पूछताछ हो रही है. बता दें कि ट्रक ड्राइवर का नाम कासिम है और वह हरियाणा के नहू का रहने वाला है. शुक्रवार को कासिम को कोर्ट के सामने पेश किया गया था. कासिम के अनुसार वह डर गया था इसलिए वह मौके से फरार हो गया था.
‘अभी बिरयानी ना मँगाएँ’: CAA विरोधी दंगाइयों से हर्जाना वसूल सकेगी UP सरकार, मीडिया ने सुप्रीम कोर्ट का कहा आधा बताया-आधा छिपाया
दरअसल पहले यह जानकारी सामने आई थी कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और दीप की गाड़ी उसमें घुस गई थी. लेकिन बाद में पुलिस का कहना था कि दीप की गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ट्रक भी सड़क किनारे नहीं खड़ा था. बता दें कि दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना रॉय भी थीं. रीना के अनुसार दीपक को झपकी आने से यह हादसा हुआ था. यह हादसा सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर खरखोदा में हुआ था.