त्रिपुरा में कार्यकर्ता पर हमले का विरोध, अभाविप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

त्रिपुरा के कैलाशहर में बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर जिहादी हमले के विरोध में रविवार को यहां काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। मैदागिन चौराहे पर काशी प्रांत सहमंत्री शुभम सेठ के अगुवाई में जुटे कार्यकर्ताओं ने साथियों पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले की निंदा कर सरकार से इनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्मादियों का प्रतीक रूप से पुतला भी फूंका।

प्रदर्शन में शामिल शुभम सेठ ने कहा कि त्रिपुरा कैलाशहर परिषद के नगर-शाखा मंत्री सिबाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों ने चाकू घोंपकर जानलेवा हमला उस समय किया, जब वे सदस्यता अभियान में लगे हुए थे। इस घटना का देश भर का छात्र समुदाय भर्त्सना करता है।

परिषद की मांग है कि घटना में दोषी मोहम्मद नज़मुल इस्लाम सहित सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा दिया जाय। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के हमलों से परिषद को डराने वाले के प्रयास कभी सफल नहीं हो सकेंगे।

समीर वानखेड़े से अमित शाह नाराज, NCB मुख्यालय को भी आर्यन खान मामले में अंधेरे में रखा गया

केंद्रीय कार्य समिति सदस्य प्रवीण शुक्ला ने कहाकि ऐसी घटनाएं हमें हमारे राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय की ओर और अधिक दृढ़-संकल्पित बनाती हैं। यदि विरोधी ऐसा समझते हैं कि हमें मारकर, डरा-धमकाकर वे हमें पथ-भ्रमित कर देंगे, तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है। अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता एक परिवार की तरह घायल कार्यकर्ता के साथ खड़ा है तथा ऐसे देशद्रोही मानसिकता के लोगों के विरुद्ध सदैव खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है। विरोध प्रदर्शन में प्रकाश, विपुल सेठ, सौरभ सोनकर, सच्चिदानंद, हर्षिता गुप्ता,अरिहंत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।