जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से लेकर 25 जनवरी तक 33,80,234 लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) दिये गए हैं।
गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में मंगलवार को पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुसार 25 जनवरी तक 33,80,234 लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
मंत्री ने बताया कि संवैधानिक बदलाव के बाद से अबतक विभिन्न मकसदों से 54 आतंकी हमलों में 58 आम नागरिकों की मौत हुई है। हालांकि मंत्री ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि इसमें धार्मिक आधार पर कितनों को निशाना बनाया गया।
यह भी पढ़ें: एयरो इंडिया में 3-4 फरवरी को होगा 75 देशों के वायु सेना प्रमुखों का कॉन्क्लेव
उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर पिछले तीन दशकों से आतंकवाद के खतरे से जूझ रहा है, इसलिए लोगों, विशेष रूप से असुरक्षित वर्गों के लोगों के जान और माल की रक्षा के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं। इनमें खुफिया जानकारियों के आधार पर उपयुक्त तैनाती, आतंकवाद के समर्थकों की पहचान व गिरफ्तारी, आतंकवादियों को ढूंढने और उन्हें गिरफ्तार करने व मार गिराने के लिए सक्रिय ऑपरेशन, रात में गहन गश्त और नाकों पर जांच, आदि के माध्यम से समय और विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं शामिल हैं। सुरक्षा बलों द्वारा नियमित रूप से समन्वय बैठकें आयोजित की जाती हैं तथा उच्च स्तर की सतर्कता बरती जाती है।