अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज भी लीड रोल में हैं। वहीं अब इस फिल्म में अभिनेता अभिमन्यु सिंह की भी एंट्री हो गई।

इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘बच्चन पांडे में अभिमन्यु सिंह अक्षय कुमार के अपोजिट विलेन के किरदार में नजर आएंगे।फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी एवं निर्माता साजिद नाडियावाला हैं। ‘बच्चन पांडे ‘ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी।’

फिल्म में अक्षय कुमार गैंगस्टर ‘बच्चन पांडे’ की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अरशद अक्षय के राइट हैंड गुर्गे शौर्य पांडे की भूमिका में नजर आएंगे। कृति सेनन पत्रकार की भूमिका में होगी।
यह भी पढ़ें: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज डेट तय, इस दिन बड़े पर्दे पर देगी दस्तक…
फिल्म में अक्षय, अरशद, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज के अलावा पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। यह मार्च तक चलेगी। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine