-प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमा के सामने होगा उपवास

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। हाथरस में दलित बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। बलरामपुर में बलात्कारियों ने छात्रा के साथ गैंग रेप किया। उसके पैर की हड्डी तोड़ दी और छात्रा की कमर तोड़ दिया। चाहे आजमगढ़ हो या बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश में आए दिन बेटियों के साथ बर्बर और जघन्य घटनाएं हो रही हैं।
बहन बेटियों को सुरक्षा देने का वादा कर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से प्रदेश में बहन बेटियों को सुरक्षा दे पाने में अक्षम रही है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनको तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की महिलाओं, बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर एक दिन का उपवास करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा कमेटियां अपने अपने तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुष्प अर्पित करने के बाद प्रतिमा के सामने ही पूरे दिन का उपवास रखेंगे और यह मांग करेंगे कि योगी जी प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा दो, नहीं तो योगी जी गद्दी छोड़ दो।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन होने वाली बर्बर घटनाएं यकीन दिला देती है कि उत्तर प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नही है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव और छात्र विंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine