दिल्ली आबकारी घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आज का दिन अहम है। 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। थोड़ी देर में मेडिकल करवाया जाएगा और फिर दोपहर 2 बजे राउज एवेन्य की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। हंगामे से बचने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से परेशी करवाई जा सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने व्यापक विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्यों किया गिरफ्तार
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेरोफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पालिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने आदि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन धाराओं के तहत अधिकतम सात साल सजा व जुर्माने का भी प्रविधान है।
यह भी पढ़ें: आज मिलेगा देश के किसानों को 13वीं किस्त का लाभ, पीएम स्वयं करेंगे खातों में ट्रांसफर
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया का मेडिकल कराने के बाद सोमवार को दोपहर बाद उन्हें राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
आरोपित की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी को तीन माह के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने का समय मिलता है। ऐसे में सीबीआई आरोपपत्र दाखिल करने में तीन माह का समय ले सकती है, तब तक उन्हें जमानत मिल पाना मुश्किल होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine