राजगढ़। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौड़ल्या में फसल के बीच से निकलने की बात पर महिला के साथ पड़ोस की ही महिला ने डंडे से मारपीट की, जिससे वह चोटिल हो गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दिए 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत, बाइडन प्रशासन को कोसा

पुलिस के अनुसार ग्राम चौड़ल्या निवासी सीमाबाई (35) पत्नी विद्याराम अहिरवार ने बताया कि बीती शाम खेत में से निकलने की बात पर पड़ोस की भूलीबाई पत्नी खुमानराम गाली-गलौंज करने लगी। विरोध करने पर डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine