उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में भीषण आग लग गई है। होटल की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। होटल से 15 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव दल ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेवाना नाम का ये होटल शहर के वीवीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है। होटल से बाहर निकलता धुएं का गुबार से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी विकराल होगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के जारी किए गए वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि राहत एवं बचाव कर्मी किस तरह से होटल की खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम तेजी से कर रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि होटल में लगभग 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग से झुलस गए लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीएम योगी ने की घायलों से मुलाकात
सीएम योगी ने होटल में लगी आग से घायल हुए लोगों से अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की। वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने एक चैनल से बातचीत की जिसमें वो बता रहे थे कि, ‘मैं कमरा नंबर 210 में रुका था। होटल में आग कब और कैसे लगी ये बात हम लोग नहीं जान पाए। लगभग 2 घंटे पहले एक कपल की आवाज आई और लाइट कट गई जिसके बाद कमरे में धुंआं इकट्ठा होने लगा बाहर निकला तो समझ में आया कि आग लगी है। जिसके बाद मैंने खिड़की पर आकर शोर मचाया तब फायर ब्रिगेड वालों ने मुझे वहां से निकाला।’ वहीं होटल से सटे बगल की कोठी में रहने वाले शख्स ने बताया की इनके शोर को सुनकर मैंने सीढ़ी भिजवाई और खिड़की का शीशा तुड़वाया तब जाकर ये सज्जन बाहर आ सके।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए राहत एवं बचाव के दिए आदेश
लखनऊ के हजरतगंज के होटल लेवाना में आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है। लखनऊ के डीएम ने बताया इस बात की संभावना जताई जा रही है कि होटल में शॉर्ट-सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ हो। होटल के कुल 30 कमरों में से 18 कमरे बुक थे। हादसे के दौरान लगभग 35-40 लोग होटल में मौजूद थे जिन्हें निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मृत्यु, अहमदाबाद से लौट रहे थे मुंबई
धुएं की वजह से आ रही दिक्कतः Fire विभाग के DG
लखनऊ के फायर विभाग के डीजी अविनाश चंद्र ने बताया, आग की वजह से होटल के कमरों में धुंआ भर गया है जिससे अंदर जाना मुश्किल हो रहा है। खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ने का काम चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, 2 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन 1-2 कमरों से अभी कोई कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन कमरों में घुसने की कोशिश की जा रही है।